क्या आपको मोतियाबिंद (Cataract) की समस्या है ?
- Category: Eye Care Treatment
- Date: 21-07-2025
क्या
आपको मोतियाबिंद (Cataract) की समस्या है
? अगर हाँ, तो निम्नलिखित
दस जानकारियोँ को जरूर पढ़ें,
सुनें और समझें !
1) मोतियाबिंद
जितना कच्चा, ऑपेरशन उतना अच्छा - जब
तक चश्में से आपको रोज़मर्रा
के कामों में दिक्कत नहीं
हो रही हो, तब
तक ऑपेरशन करवाने की जरूरत नहीं
होती है ।
जिस
दिन चश्में से भी साफ
नहीं दिखाई दे, उस दिन
ऑपेरशन करवा लेना चाहिए
। पकने का इंतजार
नहीं करना चाहिए ।
2) मोतियाबिंद
का ऑपेरशन किसी भी मौसम
में करवाया जा सकता है
। पहले चालीस दिनों
के लिए परहेज़ किये
जाते थे, अब सिर्फ
पाँच दिनों के लिए ।
गर्मियों में 40 दिन बिना सिर
से नहाय समस्या होती
थी, इसीलिए ऑपेरशन सर्दियों में किये जाते
थे ।
अब
सूक्ष्म चीरे (फेको विधि) के
ऑपेरशन से घाव जल्दी
भर जाता है, संक्रमण
का खतरा काफी कम
हो गया है, इसीलिए
मौसम से कोई फर्क
नहीं पड़ता ।
3) एक
आँख के ऑपेरशन के
तीन दिन के बाद
दूसरी आँख का ऑपेरशन
किया जा सकता है
। कम परहेज़, जल्दी
दूर-पास सब बिना
चश्में के देखने के
कारण, अब दूसरी आँख
के ऑपेरशन में देरी समझदारी
नहीं है । अच्छा
देखने के लिए दोनों
आँखों की जरूरत होती
है, एक आँख से
दोनों आँखों का काम संभव
नहीं है ।
एक
आँख से साफ दिखेगा,
दूसरे से नहीं, तो
सारा ज़ोर अच्छा देखने
वाली आँख पर होगा
और उसमें थकान के लक्षण
(Asthenopia) पैदा होंगे । अच्छा देखने
वाली आँख में, पानी
आना, भारी लगना इत्यादि
हो सकता है।
4) मोतियाबिंद
के ऑपेरशन के दौरान, आँखों
के प्राकृतिक धुंधला हुए लेंस को
निकाल कर एक कित्रिम
लेंस प्रत्यारोपित किया जाता है
। इस लेंस का
चुनाव बहुत सोच समझ
कर करें । मोतियाबिंद
की सर्जरी जीवन बदलने वाली
सर्जरी है, लेंस, आपरेशन
और डाक्टर का चुनाव सावधानी
से करें क्योंकि आँखें
हैं, तो जहान है,
वरना सब वीरान है।
मैंने
इस वीडियो में मोतियाबिंद और
उसके उपचार और लेंसों के
विषय में विस्तार से
बताया है । कृपया
इयरफोन लगा के ध्यान
से सुनिए
5) मरीज़
के अनुभव, लेंस की टेक्नोलॉजी
और वास्तविक सर्जरी को इस वीडियो
में देख और सुन
सकते हैं ।
6) मोतियाबिंद
ऑपरेशन के बाद आने
वाला जाला क्या है?
जाला
(Posterior Capsular Opacification - PCO) तब
होता है जब आपके
कित्रिम लेंस के पीछे
एक बादल जैसी परत
बन जाती है। इससे
आपको धुंधली दृष्टि हो सकती है,
या रोशनी से बहुत अधिक
चमक दिखाई दे सकती है।
जाला लगभग 20% रोगियों में होने वाली
मोतियाबिंद सर्जरी के बाद काफी
आम है।
हाइड्रोफोबिक
लेंस मैटेरियल, स्क्वायर एज डिज़ाइन और
सर्जरी के दौरान पीछे
छिलके के पॉलिश जाले
के आने की संभावना
काफी कम हो जाती
है ।
जाले
को कैसे ठीक किया
जाता है?
याग
लेजर कैप्सुलोटॉमी नामक प्रक्रिया से
2 - 3 मिनट में आपका जाला
सदा के लिए हट
जाता है और दुबारा
भी नहीं आता है
। यह आमतौर पर
एक छोटी और दर्द
रहित आउट पेशेंट प्रक्रिया
है ।
याग
लेजर कैप्सुलोटॉमी के कुछ नुकसान
भी हैं ?
अधिकतर
लोगों में कोई समस्या
नहीं होती पर निम्नलिखित
समस्याएं देखीं गयी हैं ।
1) आँख
के अंदर के प्रेशर
में क्षणिक वृद्धि (Temporary rise in
eye pressure)
2) पर्दे
का उतरना (Retinal Detachment)
3) कित्रिम
लैंस का अपनी जगह
से खिसक जाना (Lens Subluxation or Dislocation)
4) कित्रिम
लैंस के ऊपर लेज़र
के निशान (Lens Pitting)
5) आँखों
में इंफेक्शन का होना (Endophthalmitis)
7) मोतियाबिंद
सर्जरी की आधुनिकतम तकनीक
टॉपिकल फेकोइमलसिफिकेशन (फेको विधि ) यानि
सूक्ष्म चीरे, बिना सुई, बिना
पट्टी वाले मोतियाबिंद सर्जरी
के पहले, दौरान और बाद में
क्या करें और क्या
न करें
किसी
भी ऑपेरशन के पहले डर
लगना स्वाभाविक है और अधिकतर
डर, अज्ञात के डर यानि
Fear of Unknown के होते हैं। मरीज़
को बहुत सारी बातों
का पता नहीं होता
या बहुत लोगों के
सलाह सुनकर वो भ्रमित होते
रहते हैं।
अधिकतर
बार डर का कारण
यह होता है कि
पता नहीं क्या होगा,
कैसे होगा, शायद बहुत दर्द
होगा, पता नहीं कितना
परहेज़ रखना होगा ?
इस
वीडियो में मैंने मोतियाबिंद
की आधुनिकतम सर्जरी; टॉपिकल फेको एमलसिफिकेशन (सूक्ष्म
चीरे से, बिना टांके,
पट्टी वाला आपरेशन) के
पहले, ऑपेरशन के दौरान और
बाद क्या होगा, क्या
करना है और क्या
नहीं करना है यह
विस्तार से बताया है
।
अपने
ऑपेरशन के पहले और
बाद इस वीडियो को
ध्यान से सुनिये ।
यह आपको आपरेशन के
लिए मानसिक रूप से तैयार
होने और ऑपरेशन के
बाद आपके जल्दी पूरा
स्वस्थ होने में मदद
करेगा।
8) ऑपेरशन
के खर्च लेंस के
ऊपर निर्भर करते हैं और
हमारे यहाँ सर्जरी का
पैकेज रेट 7500 से 1.25 लाख रुपये तक
के हैं ।
कुछ
लेंसों में बाकि जिंदगी
दूर - पास देखने के
लिए चश्मा लगाना पड़ेगा, कुछ में बिल्कुल
चश्मे के जरूरत नहीं
पड़ती । जांचों के
बाद ही बताया जा
सकता है कि कौन
सा लेंस आपको लग
या नहीं लग सकता
है ।
हम
सभी इन्सुरेंस कंपनियों / ECHS / CGHS / FCI
/ AAI/ ECR/NER / आयुष्मान
इत्यादि द्वारा अधिकृत हैं ।
ऑपेरशन
करवाने के लिए पहले
ओपीडी के दिन का
अपॉइंटमेंट ले कर मिलिए
। जांचों के बाद आपको
आपरेशन की तारीख दी
जाएगी ।
9) डॉ
प्रत्यूष, ए एस जी
सुपरस्पेशलिटी नेत्र चिकित्सालय, महमूरगंज, वाराणसी में अपनी सेवाएं
दे रहे हैं ।
डॉ
प्रत्यूष रंजन के विषय
में अधिक जानकारी के
लिए: https://drcdeye.com/about-me
ओपीडी
के दिन मंगलवार, गुरुवार,
शनिवार
अपॉइंटमेंट
के लिए
सुबह
9:30 बजे से शाम 7 बजे
की बीच कॉल कर
के ओपीडी का अप्पोइंटमेंट ले
सकते हैं ।
1) फोन
करें लैंडलाइन: 05422363025,
05422363026
2) फोन
करें मोबाइल: 8840379165 (साधना, रिसेप्शन इंचार्ज) 7570003490 (रिसेप्शन एग्जेक्यूटिव)
3) सिर्फ
व्हाट्सएप: 9807988146
(डॉ प्रत्यूष रंजन) मरीज़ का नाम,
शहर, समस्या और फोन नम्बर
व्हाट्सएप करें ।
4) एप्प https://play.google.com/store/apps/details?id=com.drcdeye
10) हॉस्पिटल का
पता
एएसजी
सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल
कॉर्पोरेट
प्लाजा
मुख्य,
रथयात्रा - महमूरगंज रोड, महमूरगंज, वाराणसी,
उत्तर प्रदेश 221010
गूगल
मैप लिंक https://g.co/kgs/B8vdQz.
वेबसाइट https://drcdeye.com
यूट्यूब https://youtube.com/c/DrPratyushRanjan
फेसबुक https://www.facebook.com/DrPREye/
ट्विटर https://twitter.com/DrP_Ranjan?s=09